मध्यप्रदेश की नई नवेली सरकार ने अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की परंपरा को जारी रखा है। और सभी जिलों में इस परंपरा के पालन के आदेश दिए गए हैं। इसी कड़ी में रविवार के दिन ग्वालियर कलेक्ट्रेट में सुशासन दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर भरत यादव और नवनीत भषीन ने अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। और फिर सभागार में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों ने ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। इसके बाद अपने विभाग में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों -कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी भी किया गया।