कितनी संपत्ति के मालिक हैं शिवसेना के राजकुमार?

ठाकरे परिवार से पहली बार राजनीति में प्रवेश करने वाले आदित्य ठाकरे ने चुनावी पर्चा भरा. आदित्य शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान आदित्य ठाकरे की कुल संपत्ति की जानकारी भी सामने आई. आदित्य ठाकरे के पास करीब 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है. आदित्य ठाकरे ने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके पास में 30000 हजार रुपये कैश है. जबकि 10 करोड़ 36 लाख 15 हजार 218 रुपये बैंक में जमा हैं. आदित्य का निवेश करीब साढ़े 20 लाख का है, जबकि उनके पास एक BMW कार है जिसकी कीमत साढ़े 6 लाख बताई गई है. इसके अलावा आदित्य के पास 64 लाख 64 हजार की ज्वैलरी है. और, 10 लाख 22 हजार की अन्य संपत्ति है. इस तरह आदित्य के पास कुल 11 करोड़ 38 लाख 5 हजार 258 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं, अचल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास कुल 4 करोड़ 67 लाख 6 हजार 914 रुपये की संपत्ति है. आदित्य ठाकरे ने अपने हलफनामे में जो जानकारी दी है उसमें बताया गया है कि न ही उनके ऊपर कोई लोन है और न ही कोई आपराधिक केस दर्ज है.

(Visited 74 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT