मध्यप्रदेश की राजनीति में हुए बदलाव के बाद अब ब्यूरोकेसी में बदलाव की तैयारी है। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। संभावना जताई जा रही है कि केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे वरिष्ठ आइएएस एम गोपाल रेड्डी को मध्यप्रदेश का चीफ सेक्रेटरी बनाया जा सकता है। एम गोपाल रेड्डी 1985 बैच के आईएएस हैं और काफी अरसे से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं। बीच में कुछ समय के लिए मध्यप्रदेश में उनकी वापसी हुई थी लेकिन बाद में वो वापस केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चले गए। अब संभावना जताई जा रही है कि उन्हें वापस बुलाकर चीफ सेक्रेटरी बनाया जा सकता है। बात करें शैलेष सिंह की तो ये 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। शैलेष सिंह 1997 से 2001 तक छिंदवाड़ा एसपी रहे और तभी से कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते हैं। फिलहाल शैलेष सिंह महाराष्ट्र में एडीशनल डीजीपी की रैंक पर पदस्थ हैं। शैलेष सिंह को वापस मध्यप्रदेश बुलाने की तैयारी हो चुकी है, संभावना है कि उन्हें डीजीपी बनाया जा सकता है। इसके अलावा अशोक वर्णवाल मुख्यमंत्री सचिवालय में काम काज संभाल सकते हैं।