Congress को मिला नया संकट मोचक, क्या Kamalnath का राज बचा पाएंगे Shiv

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को बचाने का जिम्मा अब शिव ने संभाल लिया है. ये शिव, शिवराज नहीं हैं. बल्कि ये कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार हैं. मध्यप्रदेश के सियासी घमासान की असल रणभूमि तो वैसे भी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू ही है. जहां पिछले कुछ दिन से कांग्रेस 22 नेता रुके हुए हैं. लेकिन उनसे मुलाकात करने की कांग्रेस नेताओं की हर रणनीति नाकाम रही है. इस बार भी जब खुद दिग्विजय सिंह से इन नेताओं से मिलने की कोशिश की तो कोई सफलता हाथ नहीं लगी. अब प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने डिके शिवकुमार से मदद मांगी है. जो अपने सोर्सेज और पावर के जरिए नेताओं से संपर्क की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर विधायकों को हाईजैक करने का आरोप भी लगाया है. पर देखना ये है कि शिव का कोई चमत्कार कमलनाथ का राज बचा पाता है या नहीं.

(Visited 87 times, 1 visits today)

You might be interested in