मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी है. कमलनाथ ने आम लोगों से अपील की है कि वो इस महामारी से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें. कमलनाथ ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से सारे संकट मिट जाते हैं. महामारी का संकट भी टल जाएगा. हनुमान जयंति के मौके पर पूर्व सीएम ने ये अपील की है. आपको बता दें कि कमलनाथ भगवान हनुमान के बहुत बड़े भक्त हैं.