छत्तीसगढ़ के सीएम Bhupesh Baghel ने शुरू किया पढ़ई तुंहर दुआर ताकि बिना रुके हो सके पढ़ाई

छत्तीसगढ़ के बच्चों की पढ़ाई के लिए सीएम भूपेश बघेल ने शुरू किया है पढ़ई तुंहर दुआर. यानि अब छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चे घर रह कर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं. बकौल मुख्यमंत्री बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में ये कार्यक्रम उपयोगी साबित होगा. क्योंकि कोरोना के चलते फिलहाल वो स्कूल जाने में अमसर्थ हैं. पोर्टल की शुरूआत सीएम ने आठवीं कक्षा की छात्रा दामिनी के साथ की. दामिनी से सीएम ने और भी बच्चों को पोर्टल से जोड़ने की अपील भी की.

 

 

(Visited 259 times, 1 visits today)

You might be interested in