लगातार बढ़ रही महामारी के बीच Shivraj ने लिया ऐसा फैसला, अब भोपाल का क्या होगा?

भोपाल में कोरोना संक्रमण के 91 केस हो चुके हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक फैसले ने उन सारे प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए हैं जो अब तक कोरोना को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे थे. सीएम ने अचानक भोपाल के सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया का तबादला भोपाल से सीहोर कर दिया है. ये वही डॉ. डेहरिया हैं जिनकी तारीफ में सीएम ने पिछले दिनों एक ट्वीट किया था. जिसमें डेहरिया अपने घर के बाहर बैठे हैं और दूर से ही अपने परिवार से बात कर रहे हैं. उनकी इस कर्तव्यपरायणता को सीएम शिवराज ने नमन किया था. ऐसे में अचानक उनका तबादला करना समझ से परे. खासतौर से तब जब भोपाल कोरोना की लड़ाई में पिछड़ रहा है तब अचानक नया अफसर आकर यहां कितनी जल्दी काम में जुट सकेगा ये एक बड़ा सवाल है. डेहरिया की जगह यहां भोपाल की सेहत का जिम्मा अब डॉ. प्रभाकर तिवारी संभालेंगे.

(Visited 107 times, 1 visits today)

You might be interested in