गुरूवार को खरगोन रोड पर बङूद में शाम करीबन 4 बजे एक निजी बस ने दोपहिया चालक को अपनी चपेट में ले लिया…जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया….युवक का नाम संतोष बताया जा रहा है…वहीं दो युवकों को जिला अस्पताल में इलाज के बाद इंदौर रेफर किया गया है…घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया था जिसे मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामला संभाला…वहीं दुसरी घटना गुरूवार रात करीबन 8 बजे की है जहां कार चालक ने दोपहिया सवार ललितसिंह चौहान को टक्कर मार दी….युवक को अस्पताल ले जाते वक्त ही युवक ने दम तोड़ दिया..
दोनो ही घटनाओ में पुलिस ने वाहन जप्त कर चालक को हिरासत में लिया है और कार्यवाही की जा रही है…