ग्वालियर मेले में कमर्शियल टैक्स की छूट मिलने के कारण पहले 500 करोड़ का व्यापार होता था लेकिन 2003 के बाद से राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण यह छूट बंद कर दी गई जिससे ग्वालियर व्यापार मेले में व्यापार 100 करोड़ का रह गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देने की मांग की है। सिंधिया ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करके अवगत कराने को भी कहा है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण की बैठक ली थी लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर को छूट देने से मना कर दिया था। उसके बाद सिंधिया की इस चिट्ठी को सियासी जवाब माना जा रहा है।