आयकर विभाग की छापेमारी से हरदा के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। यहाँ आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर की दो बड़ी दुकानों पर छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आयकर की टीम ने बॉम्बे क्लाथ स्टोर्स और
विश्वनाथ ट्रेडिंग कम्पनी पर यह कार्रवाई की है। फिलहाल भोपाल और बैतूल से विभाग की 25 सदस्यी टीम कार्रवाई पर लगी हुई है और दोनों दुकानों के दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। कपड़े का व्यापार करने वाली दोनो दुकानों से आयकर की टीम को बड़ी कर चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है