अब Bhanwar singh shekhawat ने दी धमकी. Deepak Joshi के बाद अब Badnawar में बढ़ी बीजेपी की टेंशन.

#bhanwarsinghshekhawat
#badnawar
#mpnews
#newslivemp
#rajwardhandattigaon
#upchunav
#bjp
बीजेपी के लिए उपचुनाव की राह इतनी भी आसान नहीं जितना बीजेपी दिखाने की कोशिश कर रही है. हालात ये हैं कि एक को मनाओ तो दूजा रूठ जाता है. अभी कुछ ही दिन पहले हाटपिपल्या से चुनाव लड़ते आ रहे दीपक जोशी अपने तेवर दिखा चुके हैं. कैलाश विजयवर्गीय से लेकर सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा तक ये सफाई दे रहे हैं कि दीपक जोशी को पार्टी से कोई शिकायत नहीं है. ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बदनावर के भंवर सिंह शेखावत के सुर धमकी भरे हो गए हैं. इस सीट से सिंधिया समर्थक राजवर्धन दत्तीगांव को बीजेपी से टिकट मिलना तय है. जबकि इससे पहले तक भंवरसिंह शेखावत यहां से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं. यानि दत्तीगांव को टिकट मिला तो भंवर का सियासी करियर भी खत्म ही हो जाएगा. ये नौबत आने से पहले ही भंवर सिंह ने विरोध मुखर कर दिया है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शेखावत ने साफ कहा कि उनका अगला फैसला क्या होगा ये पार्टी के उनके साथ बर्ताव पर निर्भर करेगा. इशारा साफ है. बीजेपी की एक गलत चाल बदनावर सीट पर बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है.

(Visited 378 times, 1 visits today)

You might be interested in