#umabharti
#kamalnath
#digvijaysingh
#jyotiradityascindia
#mp
मप्र की पूर्व मत्री उमा भारती ने बीजेपी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है .उमा भारती ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ही नहीं, बल्कि आज जनता ने पूरी कांग्रेस से भी किनारा करने लगी हैं.पूर्व में भी दीदी प्रज्ञा सिंह ने उन्हें बड़े मतों से हराकर जनता में उनके वजूद को सबके सामने ला दिया हैं.उमा ने आगे कहा कि प्रदेश में 24 सीटों पर होने जा रहे चुनावों में अधिकांश पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी.वहीं, सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि उन्होंने अपनी दादी की इच्छा पूरी की हैं .मुझे खुशी है कि मेरा लाड़ला भतीजा भाजपा में आ गया हैं.जो भी भाजपा में आ जाता है उसकी विचारधारा भी भाजपा की ही हो जाती हैं.