Premchand Guddu से डरी BJP ने जल्दबाजी में लिया ऐसा फैसला. आखिर गुड्डू से इतना क्यों डर रही है पार्टी?

#premchandguddu
#mpnews
#newslivemp
#sanwer
#bjp
#congress
#upchunav

ज्योतिरादित्य सिंधिया के दबाव में आकर भले ही बीजेपी प्रेमचंद गुड्डू को कम आंकने का दावा कर रही हो पर सच तो ये है कि गुड्डू के कांग्रेस में जाने के बाद से बीजेपी भी डर रही है. कांग्रेस में वापसी के गुड्डे के फैसले तक बीजेपी को इत्मीनान था कि वो कांग्रेस में वापस नही जा सकेंगे. क्योंकि बागियों से खार खाए बैठी पार्टी शायद उन्हें एंट्री न दे. लेकिन कमलनाथ ने भी गुड्डू को ऐसे गले लगाया जैसे बिछ़ड़ा यार मिल गया हो. ऐसे में कांग्रेस को तो मालवा में दमदार नेता मिल गया. लेकिन बीजेपी का बीपी जरूर बढ़ गया है. क्योंकि गुड्डू इतना दम तो रखते हैं कि जिस सीट से खड़े हों वहां वोट खींच लें. यही वजह है कि बीजेपी ने भी बिना देर किए तुरंत कैलाश विजयवर्गीय को भोपाल तलब किया. और उन्हें मालवा की सीटों का जिम्मा सौंप दिया है. अब सिंधिया समर्थकों को मालवा की सीटों से जिताने की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय की. वैसे आपको बता दें कि इससे पहले जब गुड्डू कांग्रेस से बागी हुए थे तब उन्हें बीजेपी में लाने का थोड़ा बहुत क्रेडिट विजयवर्गीय को ही जाता है. इसलिए पार्टी को यकीन है कि इस बार भी गुड्डू का तोड़ विजयवर्गीय ही ढूंढ पाएंगे. अब देखना ये है कि बीजेपी के इस डर के आगे जीत है या नहीं.

(Visited 152 times, 1 visits today)

You might be interested in