अभिनेता आशुतोष राणा के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। अब खुद आशुतोष राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुलासा किया है। दरअसल कई दिनों से ये कहा जा रहा था कि आशुतोष राणा होशंगाबाद, जबलपुर या सागर लोकसभा सीट के कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकता हैं। आशुतोष के चाचा रामेश्वर नीखरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वर्तमान में भोपाल लोकसभा प्रभारी हैं। होशंगाबाद सीट से आशुतोष राणा का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा था हालांकि खुद आशुतोष राणा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पहेलियां बुझाते हुए एक पोस्ट डाली है जिसमें साफ तौर पर न तो चुनाव लड़ने से मना किया है और न ही ये जाहिर किया है कि वे किस पार्टी से और किस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आप भी पढ़िए आशुतोष राणा की ये पोस्ट