आकाश विजयवर्गीय ने पिटाई पर दी सफाई नगर निगम कर्मियों ने की महिलाओं से अभद्रता कांग्रेस नेताओं के कहने पर पहुंचे थे निगमकर्मी
वीओ- नगर निगम कर्मचारियों को पीटने के बाद मचे बवाल के बाद अब इंदौर तीन नंबर विधानसभा के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपनी सफाई दी है। आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे थे। आकाश का आरोप है कि कांग्रेस नेता ने मकान खरीदने के बाद उसमें रहने वाले लोगों को निकलवाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी बुलवाए जबकि वह मकान जर्जर नहीं है। वहीं आकाश के पक्ष में बीजेपी के विधायक रमेश मैंदोला भी पहुंच गए। ये सभी लोग नगर निगम कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी करने वाले हैं।