अपनी ही पार्टी से नाराज Bhanwar singh shekhawat ने फिर जताई नाराजगी. CM Shivraj को दी ये नसीहत.

बदनावर से कभी बीजेपी विधायक रहे भंवर सिंह शेखावत की नाराजगी बढ़ती जा रही है. जिसे जाहिर करने से भी अब शेखावत भी चूक नहीं रहे हैं. नाराजगी इस बात को लेकर है कि उनकी विधानसभा सीट पर अब उन्हें अपनी ही पार्टी से टिकट नहीं मिलेगा. इस सीट पर अब सिंधिया समर्थक राजवर्धन दत्तीगांव टिकट के दावेदार हो गए हैं. जो कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसलिए शेखावत की नाराजगी अपनी ही सरकार अपनी ही पार्टी से इस बार शेखावत ने कुछ इस अंदाज में नाराजगी जाहिर की है.
बाइट- भंवर सिंह शेखावत, पूर्व विधायक, बीजेपी

#bhanwarsinghshekhawat #badnawarvidhayak #rajwardhandattigaon #upchunav2020 #byelection2020 #mpnews #badnawar #dhar #newslivemp

(Visited 249 times, 1 visits today)

You might be interested in