#shivrajsinghchouhan
#bhupendrasingh
#mpnews
#newslivemp
#bjp
#shivrajcabinet
#cabinetexpansion
#vdsharma
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए आने वाला वक्त बहुत आसान नहीं है. सत्ता की इस राह पर उनके अपने ही उनके दुश्मन बन रहे हैं. अपने पिछले तीन कार्यकाल में शिवराज ने जिन जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा किया और जो उनके सबसे ज्याजा अजीज रहे वही अब उनके खिलाफ हो रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं भूपेंद्र सिंह. जिन्हें अपने हर मंत्रिमंडल में शिवराज सिंह चौहान ने अहम विभागों से नवाजा है. वो लंबे अरसे तक शिवराज कैबिनेट में होम मिनिस्टर रहे हैं. इस बार भी जब शिवराज पर सिंधिया समर्थकों को कैबिनेट में शामिल करने का दबाव है तब भी शिवराज भूपेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. तमाम जोड़तोड़ कर रहे हैं. सियासी गलियारों में ये अटकलें तेज हैं कि इसलिए शिवराज नहीं चाहते थे कि उपचुनाव तक मंत्रिमंडल का गठन हो. ताकि किसी की नाराजगी मोल न लेना पड़े और न ही अपने चेहेतों को अनदेखा करना पड़े. पर उनके चहेते यानि कि भूपेंद्र सिंह ही उनके खिलाफ गेम खेल रहे हैं. बीजेपी में ये अफवाह जोरों पर है कि हाल ही में भूपेंद्र सिंह ने अकेले में प्रदेशाध्याक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की है. इस मुलाकात का सबब एक ही है जल्द से जल्द मत्रिमंडल का विस्तार करवाना और उसमें शामिल होना. अब सीएम शिवराज ने भी ये कहां सोचा होगा कि वो अपने जिस चहेते के खातिर इतनी कवायद कर रहे हैं वही उनके पीठ पीछे इतने गेम कर रहा है. सुना है कि अब तो शिवराज पर जल्द मंत्रिमंडल गठन का प्रेशर भी बढ़ गया है. जिसके बाद वो जल्द ही इस पर फैसला ले सकते हैं. पर अब सही सही गणित बिठाना उनके लिए इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि उनके अपने ही उन पर दबाव बना रहे हैं. और सिंधिया की शर्ते मानना भी मजबूरी है.