English पढ़ाते पढ़ाते टीचर ने दिया Pakistan का ऐसा उदाहरण, पैरेंट्स की रूह कांप गई.

#englishteacher
#gorakhpur
#newslivenational
#pakistan
#shadabkhanam
#noun
#privateschool
मामला गोरखपुर के एक निजी स्कूल का है. जहां ऑनलाइन इंग्लिश पढ़ाते हुए टीचर ने ऐसा एग्जामपल दे डाला कि पैरेंट्स शांत नहीं रह सके. फॉर्थ क्लास के बच्चों को नाउन पढ़ाते पढ़ाते इंग्लिश टीचर शादाब खानम ने पाकिस्तान के गुणगान शुरू कर दिए शादाब ने बच्चों को एग्जामल दिया पाकिस्तान इज अवर डियर होमलैंड, आई विल जॉइन पाकिस्तान आर्मी, राशिद मिन्हाज वॉज ए ब्रेव सोल्जर. मासूम बच्चे तो टीचर की बात दोहराते रहे लेकिन जैसे ही बात पैरेंट्स के कानों में पड़ी वो शांत नहीं रहे. पैरेंट्स ने तुरंत स्कूल प्रशासन को खबर दी. जिसके बाद शादाब पर कार्रवाई शुरू हो गई. अपनी सफाई में शादाब का तर्क है कि उसे गूगल पर जो एग्जामपल मिले वो उसने ज्यों के त्यों पेस्ट कर दिए. ऐसा उसने जानबूझ कर नहीं किया है. हालांकि उसके इस तर्क से फिलहाल कार्रवाई में कोई छूट मिलती नहीं दिख रही है.

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in