शुजालपुर में आस्था के नाम पर जान से खिलवाड़?

शाजापुर जिले के पोलायकला गांव में सालों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है। यहां गल महादेव मंदिर पर होली के दिन कई धार्मिक आयोजन होते हैं। जिसमे लोग आग पर चलकर अपनी मन्नत पूरी होने की कामना करते हैं। आस्था के नाम पर सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं औऱ बच्चे भी यहाँ धधकते अंगारे और तेज लौ के ऊपर से निकलते हैं। इस दौरान यहां पर मेला भी लगता है। और मन्नत पूरी होने पर लोग जलती हुई चूल से निकलते हैं। खैर गांव के लोगों की इस श्रद्धा को अंधविश्वास कहना तो उचित नहीं होगा। पर परंपरा के नाम पर जान जोखिम में डालना कहीं की समझदारी नहीं है।

(Visited 58 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT