मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि देश में राहुल गांधी की लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी हुई है। शर्मा ने कहा कि इस बार पूरी 29 सीटों को जीतने का कांग्रेस का लक्ष्य है। पीसी शर्मा ने नकुलनाथ और प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाए जाने के सवाल पर कहा कि ये दोनों बेहतर उम्मीदवार हैं और उन्हें चुनाव लड़ाने को लेकर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। शर्मा ने वंशवाद के सवाल पर उल्टा भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया।