भारत पाकिस्तान के बीच तनाव, MP में Alert

PoK में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद मध्यप्रदेश भी पुलिस अलर्ट पर है। प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि प्रदेश भर में पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुस्तैद है। वीओ- मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमले के बाद से मध्य प्रदेश भी पुलिस अलर्ट पर है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि पुलिस मुस्तैद है। अधिकारियों को सतर्क किया गया है और प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की गई है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। प्रदेश की पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। खासतौर पर जबलपुर और ग्वालियर में सेना की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों पर ख़ास सतर्कता बरती जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को एयर स्ट्राइक होते ही मध्य प्रदेश में पुलिस इंटेलिजेंस ने अलर्ट जारी किया किया था। पीएचक्यू से जारी अलर्ट में प्रदेश के सभी ज़िलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे माहौल में ख़ासतौर से सोशल मीडिया और अफवाहों पर नज़र रखने के लिए खास हिदायत दी गयी है। कहीं से भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

(Visited 74 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT