#mp
#shivrajsingh
#bijlibill
#bjp
#lockdown
#unlock1
#viral
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार एक ओर लॉकडाउन में लोगों के बिजली बिलों में राहत देने का दावा कर रही है . लेकिन सरकार के कारिंदे ही उसकी योजनाओं में पलीता लगाने का काम कर रहे हैं . सिंगरौली में एक घरेलू उपभोक्ता को बिजली विभाग द्वारा एक महीने का जो बिल भेजा गया है, उपभोक्ता के लिए उसमें शून्य की गितनी करना मुश्किल हो रहा है . दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर लोग विभाग की इस लापरवाही के खूब मजे ले रहे हैं . मामला सिंगरौली जिले का है जहाउपभोक्ता राम तिवारी80 खरब रुपए का बिल भेजा गया है .बिल की राशि इतनी है कि अपनी पूरी संपत्ति बेचकर भी उपभोक्ता उसका भुगतान नहीं कर सकता . बिल मिलने के बाद उपभोक्ता परेशान हैं और बिजली विभाग के अधिकारियों से न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.