बिलौआ क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध रूप से फर्जी रॉयल्टी काट रहे 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया यह लोग पिछले काफी समय से गिट्टी की अवैध रॉयलटी बनाकर ट्रक वालों को देकर एक बड़े गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे। इनसे शासन को भी लाखों रुपए राजस्ब का प्रतिदिन नुकसान हो रहा था।फिलहाल पुलिस ने सभी लोगों पर मामला दर्ज कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है इससे एक बड़े सिंडीकेट का भी खुलासा होने की संभावना है यह कार्रवाई एसडीएम जयती सिंह के नेतृत्व में बिलौआ पुलिस और माइनिंग के साथ संयुक्त रूप से अंजाम दी गई।
आरोपियों से 8 मोबाइल,लैपटॉप,केलकुलेटर, प्रिंटर और फर्जी रॉयल्टी जप्त की गई हैं।