कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने बाजीराव पेशवा की समाधि के संरक्षण का जिम्मा अपने कंधे पर ले लिया है। बाजीराव पेशवा की 279वीं पुण्य तिथि के अवसर पर बिरला ने यह जिम्मेदारी ली है। पेशवा की पुण्यतिथि के अवसर पर रखे गए। कार्यक्रम में शामिल होने आए। बिरला ने कहा कि समाधि स्थल के लिए शासन हर संभव मदद करेगा। साथ ही समाधि स्थल के बचाव के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में आए। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री ब्रजकिशोर भार्गव ने भारत के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि भारत हमेशा से ही वीर योद्धाओं की भूमि रहा है। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारियों सहित सामान्य नागरिक भी मौजूद रहे।