BJP Leader के एक Tweet पर भड़के Digvijay singh ने ये क्या कर डाला?

राममंदिर पर दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों पीएम मोदी को एक पत्र लिखा. और कुछ बातें याद दिलाईं. मसलन ट्रस्ट के स्वरूप पर पहले क्या चर्चाएं हो चुकी हैं वगैरह वगैरहा. इस बीच किसी ने उन्हें उनका पुराना वादा याद दिला दिया तो दिग्गी राजा को बेहद नागवार गुजरा. बौखलाए दिग्विजय सिंह ने सोशल साइट पर कुछ ऐसा काम किया कि फिर खुद का मजाक उड़वा बैठे. दरअसल दिग्गी के पत्र पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि राम मंदिर ट्रस्ट पर दिग्विजय अनावश्यक विवाद न करें. उसके बदले भोपाल स्थित राममंदिर के लिए जो वादे किए थे उन्हें पूरा करें. कोठारी ने पुराना वादा क्या याद दिलाया दिग्विजय सिंह को गुस्सा आ गया. और कर दिया कोठारी को ट्विटर पर ब्लॉक. अब ये क्या बात हुई कोठारी ने वही तो किया जो मोदीजी को पत्र लिखकर दिग्विजय करने की कोशिश कर रहे थे. यानि पुराना वादा और बातें याद दिलाने की कोशिश. फिर कोठारी को ब्लॉक कर क्या साबित करना चाहते हैं. इस सवाल का जवाब सिर्फ कोठारी ही नहीं पूरी बीजेपी और कांग्रेस के बहुत से नेता भी जानना चाहते हैं.

(Visited 32 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT