कांग्रस सरकार बनने के बाद से ही भाजपा विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच के विवाद होना अब कोई अश्चर्य की बात नहीं है…. ऐसा ही कुछ विदिशा जिले के गंजबासौदा में भी देखने को मिला…..जहां किसानों के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था… वहीं मंच पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा विधायक लीना जैन कर रहीं थी… तभी उन्होनें अपनी बात रखते हुए विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव से उनके साथ भेद भाव होने की बात कही और कांग्रेस के पदाधिकारियों पर प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप भी लगाया इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया……जिसके बाद विधायक लीना जैन मंच छोड़ कर चली गईं…….