हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में पुलिस ने पथरिया विधायक रामबाई परिहार के घर छापा मारा। पुलिस अधीक्षक की अगुआई में पुलिस की टीम ने रामबाई के घर सहित कई जगहों पर छापामार कार्रवाई की। गौरतलब है कि देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में रामबाई के पति गोविंद चौरसिया और अन्य लोगों पर पुलिस ने दस हजार का ईनाम घोषित कर रखा है और ये सभी लोग फरार चल रहे हैं। इनकी तलाश में पुलिस जगह जगह छापामार कार्रवाई कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि होली का त्योहार मनाने गोविंद सिंह और उसके भाई और भतीजे आए हैं जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा।