छत्तीसगढ़ की खाली कुर्सी के सहारे चलेगी मध्यप्रदेश की विधानसभा! मानसूत्र से पहले बढ़ा सचिवालय का सिरदर्द.

विधानसभा का मानसून सत्र जल्द शुरू होने वाला है. पर कोरोना काल में वहां सोशल डिस्टेंसिंग कैसे होगी. क्योंकि सदन में विधायकों की बैठक व्यवस्था बहुत ही पास पास है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था बनाना विधानसभा सचिवालय के लिए सिरदर्द बन गया है. फिलहाल सचिवालय की नजर छत्तीसगढ़ की सीटों पर है. दरअसल साल 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद यहां की विधानसभा उनकी सीटें खाली पड़ी हैं. उन पर कोई विधायक नहीं बैठता है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अब उन जगह पर अस्थाई कुर्सी लगा कर विधायकों की बैठक का इंतजाम किया जाएगा. इसके अलावा जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं वो 24 सीटें भी रिक्त ही मिल रही हैं. उन्हें भी बैठक व्यवस्था में जोड़ा जाएगा. पर समस्या ये कि सचिवालय के अफसरों की सोशल डिस्टेंसिंग भी बहुत जरूरी है. ऐसे में इतनी जगह पर्याप्त नहीं होगी. लिहाजा पर्याप्त जगह तलाशने के लिए विधानसभा सचिवालय में माथापच्ची जारी है.
#cg
#mp
#newslivemp
#mpvidhansabha
#politics
#bjp
#congress
#coronavirus
#covid19
#byelection2020
#upchunav2020

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in