चित्रकूट में जुड़वां बच्चों के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। जनता और विपक्ष का आरोप है कि पुलिस ने समय पर उचित कार्रवाई की होती तो बच्चों की जान बच सकती थी। अब इस मामले में मध्यप्रदेश का गृह विभाग सक्रिय हुआ है। गृह मंत्री बाला बच्चन का कहना है कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी और 12 दिनों में पुलिस ने क्या कार्रवाई की वह जांच में सामने आ जाएगा। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस विभाग में लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति को सजा दी जाएगी।