मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृहनगर छिंदवाड़ा में होली के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दूर-दूर के कई राज्यों से कवी सम्मेलन में आए थे। देर रात तक चलने वाले इस अखिल भारतीय कवी सम्मलेन का लोग जमकर आंनद उठाते है। कार्यक्रम का शुभारम्भ आगरा से आई कवी रूचि चौरसिया ने वन्देमातरम गीत गाकर किया। जिसके बाद कवियों ने अपनी अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इसी दौरान आचार सहिता लागु होने के चलते कार्यक्रम को 10 बजे बंद कराने आई पुलिस को जनता के सामने झुकना पड़ा और कार्यक्रम को और आधे घंटे चलने की अनुमति दी गई । कार्यक्रम में जिले के पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, महापौर कांता योगेश सहित कई जनप्रतिनिधि मोजूद रहे।