उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ फिर वही दांव खेला है जो विधानसभा चुनाव से पहले खेला था. इस दांव के चलते ही कांग्रेस चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने में कामयाब रही थी. अब एक बार फिर उसी चाल से बीजेपी को चित करने की तैयारी है. उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले संजय मसानी को पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में प्रचार प्रसार का प्रभारी भी मसानी को ही नियुक्त किया गया है. यानि अब घर का भेदी ही लंका ढाएगा. शिवराज की कमजोरियों को जानने समझने वाले मसानी ही उसके खिलाफ रणनीति तैयार करेंगे. वैसे आपको याद दिला दें कि पिछले यानि कि 2018 के विधानसभा चुनावों में ही मसानी ने कांग्रेस पार्टी जवाइन की थी. उस वक्त भी उन्होंने मसानी पर गंभीर आरोप लगाए थे. बालाघाट के वारासिवनी से चुनाव भी लड़ा था. हालांकि हार गए थे. अब चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने एक बार फिर मसानी को एक्टिव कर दिया है. देखना ये है कि साला जीजा के लिए क्या पैगाम लेकर आता है. #mpnews #newslivemp #politics #upchunav2020 #shivrajsinghchouhan #sanjaymasani #bjp #congress #byelection2020