व्हाट्सएप पर भाजपा को जिताने और कांग्रेस को हराने वाले कथित चैट मामले में सुर्खियों में आईं शहडोल की कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव अब अपनी साड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्टर साहिबा ने जो साड़ी पहनी थी वो कांग्रेसियों को पसंद नहीं आई। कलेक्टर साहिबा ने खास मौके के लिए खास साड़ी पहनी लेकिन उसमें कमल का फूल बना हुआ था। कांग्रेसियों को लग रहा है कि भाजपा के समर्थन में कलेक्टर साहिबा ने कमल के फूल वाली साड़ी पहनी है और वो इसकी जानकारी सीएम तक पहुंचाने की बात कह रहे हैं। हाल ही में कलेक्टर श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी के बीच भाजपा को जिताने और कांग्रेस को हराने का कथित व्हाट्सएप्प चैट पर बवाल मचा था और मामले की जांच पूरी भी नही हो पाई थी कि ये कमल छाप साड़ी वाला मसला पैदा हो गया। वैसे कलेक्टर साहिबा इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही हैं। लेकिन कांग्रेसी मामले पर बवाल करने पर उतारू हैं।