गुजरात में कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल पर गांधी जी की सीख भूलने के आरोप लग रहे हैं। दरअसल गुजरात के सुरेंद्र नगर में एक चुनावी सभा में भाषण दे रहे हार्दिक पटेल को एक व्यक्ति ने मंच पर चढ़कर गाल पर जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हार्दिक पटेल दूर हटकर खड़े हो गए और उस व्यक्ति से हाथा पाई करने लगे। बाद में हार्दिक पटेल के समर्थकों ने भी थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति की धुनाई कर दी। इस पूरे वाकये से कांग्रेस के पुराने सिपाही काफी नाराज हैं। इन बुजुर्गों का कहना है कि कांग्रेस गांधीजी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और गांधी जी का कहना था कि अगर कोई तुम्हारे एक गाल पर थप्पड़ मारे तो तुम दूसरा गाल आगे कर दो, कायदे से हार्दिक पटेल को भी एक कांग्रेसी होने के नाते यही करना था, लेकिन हार्दिक ने ऐसा नहीं किया। बात तब भी बहुत गंभीर हो जाती है जब मामला गांधी जी के ही राज्य गुजरात का हो। गुजरात में रहकर कांग्रेस गांधीजी के सिद्धांत भूल जाए ऐसा पुराने कांग्रेसियों को गवारा नहीं हो रहा है। अब सुना है सभी कांग्रेसी हार्दिक पटेल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग करने वाले हैं।