मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर बीस और कानून मंत्री पीसी शर्मा पर 14 क्रिमिनल केस दर्ज. विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति पर भी आपराधिक मामले. कमलनाथ कैबिनेट के अहम सदस्य बाला बच्चन, हर्ष यादव, जीतू पटवारी, लखन घनघोरिया, लाखन सिंह, तरूण भनोत, तुलसी सिलावट के दाम पर भी लगे हैं दाग. ऐसे में कमलनाथ सरकार खतरे में हो सकती है. ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि हाल ही में बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म की गई है. विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि लोधी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद भी विधायकी कायम मानी गई लेकिन सदस्यता फिलहला बहाल नहीं की गई है. ऐसे में अगर बीजेपी जोरशोर से ये मुद्दा उठाती है तो हो सकता है कि कांग्रेस सरकार को ही लेने के देने पड़ जाएं.