रतलाम झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया को जनसंपर्क के दौरान उनकेक संसदीय इलाके के युवाओं ने जमकर खरी खोटी सुनाई। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भूरिया भी अपने संसदीय क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। इस दौरान जब भूरिया रतलाम जिले के बिलपाक पहुंचे तो वहां के युवाओं ने उनका विरोध शुरू कर दिया उन्होंने भूरिया उनकी पुरानी घोषणाएं याद दिलानी शुरू कर दी। भूरिया जी भी अपने वोटरों की खरी-खरी सुनकर सकपका गए लेकिन स्थिति को संभाला और मांगलिक भवन की घोषणा की। लेकिन संसदीय चुनावों के पहले भूरिया का उनके इलाके में ही ऐसा विरोध उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।