Corona positive Shivraj इस हाल में करेंगे मंत्रिमंडल की बैठक! बनाएंगे नया रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जो कोरोना की चपेट में हैं. फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं. कोविड सेंटर से भी लगातार उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर हो रहें. अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकें करना और लोगों तक संदेश पहुंचाने में वो जरा भी पीछे नहीं हैं. इस बीच बड़ा सवाल ये था कि हर मंगलवार को होने वाली बैठक कैसे होगी. सबको यकीन था कि कोविड 19 से पीड़ित होने के बाद सीएम कैबिनेट बैठक नहीं लेंगे. क्योंकि ऐसे हालात में दूसरे मंत्रियों से मुखाबित होना भी ठीक नहीं है. पर सीएम तो सीएम हैं जो फैसला लेंगे वही सही होगा. और उनका फैसला चौंकाने वाला है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फैसला किया है कि कोरोना के साथ ही वो कैबिनेट की बैठक लेंगे. पर कैसे. इस सवाल का जवाब है वर्चुअल मीटिंग के जरिए. बकौल मंत्री विश्वास सारंग सीएम की इच्छा है कि कैबिनेट की बैठक यथासमय हो. भले ही उन्हें वर्चुअली ये बैठक अरेंज करनी पड़े.
बाइट- विश्वास सारंग, कैबिनेट मंत्री
अगर वाकई कैबिनेट की बैठक वर्चुअली हुई तो कोरोना काल में कैबिनेट की वर्चुअल बैठक करने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान देश के पहले मुख्यमंत्री बन जाएंगे. ये उनके नाम एक नया रिकॉर्ड होगा. #mpnews #newslivemp #politics #shivrajsinghchouhan #bjp #congress #vishvassarang #cabinetmeating #shivrajcoronapositive

(Visited 67 times, 1 visits today)

You might be interested in