दमोह अपहरण की गुत्थी सुलझी

दमोह जिले के युवा कांट्रेक्टर विकल्प जैन के अपहरण की गुत्थी सुलझ गई है । पुलिस ने सायबर सेल की मदद से कुछ ही घंटों में विकल्प को जबलपुर से बरामद भी कर लिया है, बुधवार की दोपहर से गायब हुए विकल्प जैन के अपहरण की सनसनी उस वक़्त फ़ैली जब टिकटोक पर उसका एक वीडियो सामने आया ।जिसमे उसके मुँह और हाँथ बंधे हुए थे। शाम के वक़्त सामने आये इस वीडियो के बाद लोगों में खासी दहशत थी और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती भी। लिहाजा नोहटा पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सायबर सेल एक्सपर्ट को बुलाकर पूरी रात सर्च आपरेशन चलाया और गुरुवार की सुबह विकल्प जबलपुर में मिल गया। विकल्प ने बताया की उसे कार में सवार एक महिला पुरुष चिप्स में बेहोशी की दवा खिलाकर अपने साथ ले गए थे और उसके बाद उसे पता नहीं की वो कैसे जबलपुर पहुंचा, लेकिन पुलिस की पूंछतांछ आगे बड़ी तो विकल्प ने एक नई कहानी सामने रखी। जिसमे उसने अपने लव अफेयर के बारे में पुलिस को बताया और अफेयर में टेंशन की वजह से नशा करके उसने यह सब करने की बात कबूली है,विकल्प के दो तरह के बयान सामने आने के बाद पुलिस को पूरा मामला अभी भी संदेहास्पद लग रहा है। और अभी पुलिस की जाँच पड़ताल जारी है, वहीं दूसरी तरफ एक युवा ठेकेदार के सही सलामत मिल जाने के बाद उसके परिवार के साथ इलाके के लोगों ने भी राहत की सांस जरूर ली है।

(Visited 62 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT