दमोह में क्या कर रहे हैं ये विदेशी

इटली के सलावा और रशिया के एलेक्स ने हिंदुस्तान देखने का मन बनाया और यहां के रहन सहन और आम लोगों से रूबरू होने के लिए बाइक पर सवार होकर मुंबई से गोवा से फिर मध्य प्रदेश का रुख किया। जैसे ही यह दोनों बाइकर सागर के पास पहुंचे तो इनकी बाइक्स खराब होने लगी उन्होंने दमोह के स्थानीय बाइकर ऋषभ अग्रवाल से संपर्क किया। ऋषभ के साथ ये बाइकर दमोह आए और यहां अपनी बाइक्स सुधरवा के कटनी की ओर रवाना हुए। कटनी होते हुए नेपाल का रुख करेंगे और फिर वापस मुंबई की ओर रवाना होंगे। ये बाइकर भारत की संस्कृति और यहां के लोगों से काफी प्रभावित हैं

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT