देवास के हाटपीपल्या के मोची मोहल्ले में मकान की दीवार उठाने की बात को लेकर 2 पक्षों में विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई……यही नहीं विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 4 युवकों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 1 युवक की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हैं…..जानकारी के मुताबिक ये पूरा विवाद मकान की दीवार उठाने की बात को लेकर हुआ…..घायलों का नाम नर्सिंह, मनोहर और प्रकाश बताया जा रहा है….घायलों में से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई…..वहीं नर्सिंह और मनोहर को गंभीर हालत के चलते इंदौर रैफर किया गया….मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक की मां गीता बाई के बयान के आधार पर दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है…