होली के दूसरे दिन पुलिस वालों की होली होती है। भोपाल में भी पुलिस लाइन में जमकर होली खेली गई। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए।
वीओ- होली के पहले से और होली के दिन भी लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मी होली के दूसरे दिन जमकर होली खेलते हैं। भोपाल के पुलिस लाइन में भी होली की मस्ती और धमाल देखने को मिला। इस मौके पर आईजी, डीआईजी से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी ढोल की धुनों पर थिरकते नजर आए। महिला पुलिस कर्मियों ने भी जमकर धमाल मचाया। आईजी जयदीप प्रसाद ने डांस के साथ-साथ गाना भी गाया। डीआईजी इरशाद वली ने भी साथी पुलिसकर्मियों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान सीनियर-जूनियर का प्रोटोकाल भुलाकर सभी पुलिसकर्मी मस्ती और धमाल के मूड में नजर आए।