वीओ- हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले के नामजद आरोपीयो को निर्दोष बताने के बयान को लेकर सांसद के खिलाफ नाराजगी है। दरअसल सांसद प्रहलाद पटेल ने एक बयान में दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के बेटे को निर्दोष बताया था जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हटा में दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और हटा बस स्टैंड पर पटेल का पुतला जलाया। कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम हटा को सौपा हैं। कांग्रेसियो का आरोप है कि दमोह सांसद ने बगैर किसी जांच के अपने राजनेतिक स्वार्थों के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष के आरोपी पुत्र इंद्रपाल पटेल को निर्दोष बता दिया। गौरतलब है कि कुर्मी समाज ने एक ज्ञापन दमोह सांसद को दिया था जिसके बाद दमोह सांसद ने ये बयान दिया था। वहीं कल दमोह स्थित आवास पर सांसद प्रह्लाद पटेल ने कुर्मी क्षत्रिय समाज के ज्ञापन की मांगों को उचित बताते हुए कहा था कि कि जांच का आधार तथ्य होना चाहिए यह राजनेतिक द्वेष के चलते हुआ है जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नही होना चाहिए। हालांकि पूरा मामला अभी पुलिस की जांच में है और पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित कर दिया है लेकिनकुर्मी समाज के वोट बैंक की खातिर बयानबाजी करने के बाद दमोह सांसद पटेल अब कांग्रेसियों का निशाना बन गए हैं।