प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर के लिए कहीं न कहीं शिक्षक जिम्मेदार हैं। प्रदेश के राघौगढ़ में एक शिक्षक 12वीं की परीक्षा के दौरान नकल कराने के नाम पर बच्चों से पैसा वसूली कर रहा था। जानकारी के मुताबिक मॉडल स्कूल में पदस्थ शिक्षक प्रदीप घोसी की ड्यूटी 12 वीं की परीक्षा में लगाई गई थी। तभी उसने बच्चों से पैसा वसूलना शुरू कर लिया। परीक्षा दे रहे एक बच्चे ने अपने मोबाइल के कैमरे रिकॉर्डिंग कर ली। हालांकि इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। आपको बता दें कि राघौगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का गृह नगर है और इस समय उनके बेटे जयवर्धन सिंह यहां से विधायक और मंत्री हैं।