MP के सियासी हलकों में माना जा रहा है कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को प्रदेश की सबसे कठिन सीट से लड़ने की चुनौती दी है। इस चुनौती पर BJP भी चुटकी लेने में जुट गई है। भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने ट्वीट करके लिखा है कि कमलनाथ जी के चेहरे की हंसी और बयान बता रहा है कि अब आये दिग्गी राजा पहाड़ के नीचे..इसके बाद विजेश लुणावत ने लिखा है एट द रेट दिग्विजय अंडर स्कोर ट्वेंटी एट की तो लगा दी एट द रेट ऑफिस ऑफ के नाथ जी ने वाट।