-छिंदवाड़ा शहर में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है….जहां छापाखाना निवासी एक परिवार ने भोजन के समय पॉइज़न वाला खाना खा लिया और बाद में उल्टिया करने लगे….जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया… जिसमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है….घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी दिनेष अग्रवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच …साथ ही फूड पॉइजिनिंग किस कारण हुई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा….वहीं पिड़ित परिवार में बच्चे आपनी नानी के साथ रहते थे…बच्चों के पिता उन्हें छोड़ कर बचपन में ही चले गए थे जबकी बच्चों की मां इंदौर में किसी कंपनी में काम करती है…