घर पहुंचा शहीद अश्वनी काछी का शव, CM जाकर देंगे श्रद्धांजलि

जबलपुर की सिहोरा तहसील के ग्राम खुड़ावल के रहने वाले अश्वनी कुमार 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम लाया गया। पूरे सैनिक सम्मान के साथ सैन्य वाहन में अश्वनी का शरीर जबलपुर से सड़क मार्ग से खुड़ावल पहुंचा। रास्ते भर शहीद के अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए लोग खड़े थे। खुड़ावल में अश्वनी के घर पर भी श्रद्धांजली देने वालों का तांता लगा रहा। जिले के प्रभारी मंत्री सत्यप्रयव्रत सिंह, वित्त मंत्री तरुण भनोत एवं सांसद विवेक तन्खा सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, पाटन क्षेत्र के भाजपा विधायक अजय विश्नोई सहित कई नेताओं और अधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिकों ने अश्वनी को श्रद्धांजली दी। सीएम कमलनाथ भी खुडावल गांव जाकर शहीद के परिवार से मिलेंगे और परिवार को सांत्वना देंगे।

(Visited 273 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT