कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश में पहले ही से काफी मुश्किल हैं और अब सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक बयान कांग्रेस में खलबली मचा रहा है. कमलनाथ और कांग्रेस नेता हर दूसरे दिन उपचुनाव के लिए नई नई रणनीति बनाने में मशगूल हैं. उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के लिए कांग्रेस पूरा दमखम लगा रही है.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तो ग्वालियर में ही एक मुख्यालय बना लिया है ताकि चंबल की सारी सीटों पर नजर रख सकें और सिंधिया के खिलाफ दमदार रणनीती भी तैयार कर सकें.पर एक प्लान बने और पूरा हो उससे पहले ही बीजेपी कोई ऐसी चाल चल देती है कि कांग्रेस की सारी मेहनत बेकार हो जाती है. कांग्रेस का सारा फोकस अब तक ग्वालियर चंबल पर ही था. लेकिन अब बीजेपी ने बुंदेलखंड के विधायकों पर हाथ मारना शुरू कर दिया. ये खबरें आ ही रहीं थी कि मालवा बेल्ट से एक और विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर ने धोखा दे दिया. बात इतने पर ही खत्म नहीं हो रही है. अभी तो हर अंचल में कांग्रेस को झटका लगना है. इस बीच गोविंद सिंह राजपूत जो कह रहे हैं वो तो कांग्रेस की नींद ही उड़ा देगा. वैसे अब तक कभी किसी बीजेपी नेता ने खुलेआम दावा नहीं किया कि कांग्रेस के कितने और विधायक टूटने वाले हैं. लेकिन गोविंद सिंह राजपूत ने दमभरा है कि अभी और कांग्रेसी बीजेपी में शामिल होंगे. #mpnews #newslivemp #govindsinghrajput #madhyapradeshpolitics #upchunav2020 #congresstobjp #byelection2020 #kamalnath #govindsinghrajput