मध्यप्रदेश में पिछली भाजपा सरकार के दौरान मंदसौर में आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलाने का मामला सुर्खियों में आया था। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में भी इस मुद्दे को खूब भुनाया और किसानों का हितैषी बनकर सरकार भी बना ली लेकिन अब किसानों पर गोली चलाने वाले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करना है या कोई कार्रवाई करना भी है या नहीं ये प्रदेश के गृह मंत्री को ही पता नहीं है। सीहोर आए बाला बच्चन से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उनका कहना था कि इस बारे में मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे और जब वो बताएंगे तब मैं आपको बता दूंगा। साफ जाहिर है कि MP में सीएम कमलनाथ का वन मैन शो चल रहा है और उनकी मर्जी के बिना कोई मंत्री कुछ भी नहीं कर सकता। ये पहला मामला नहीं है इससे पहले कृषि मंत्री को अपना बयान बदलना पड़ा था और प्रदेश में सात मंत्रियों को ही मीडिया से बात करने की इजाजत मिलना इस बात की पुष्टि करता है। फिलहाल आप सुनिए मंदसौर मामले में क्या कह रहे हैं गृह मंत्री