सनावद के रावेर गांव में गांव के लोगों ने आमरण अनशन की धमकी दी है। धमकी का कारण है बाजीराव पेशवा की समाधि के पास हो रहा अवैध उत्खनन। दरअसल बाजीराव पेशवा की समाधि राष्ट्रीय स्मारक और पर्यटन स्थल में शामिल है। पर पिछले कई सालों से समाधि के आस-पास अवैध उत्खनन हो रहा है। जिससे समाधि को क्षति पहुँच रही है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और माफियाओं की दबंगई से गांव के लोग सहमे हुए हैं। इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।