ग्वालियर में बुधवार को 20 सरकारी बैंकों की 125 शाखाओं के करीब 1000 अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। दरअसल बैंक अधिकारी कर्मचारी वेतन बढ़ाने, ग्रेड पदोन्नति की मांग और राष्ट्रीय कृत बड़े बैंको के विलय के विरोध की अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में इन कर्मचारियों ने महाराज बाड़े पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताली बैंक अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह आगे उग्र आंदोलन करेंगे।