सागर लोकायुक्त पुलिस ने नगर पालिका हटा में पदस्थ राजस्व निरीक्षक सचिन दीक्षित को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया….साथ ही रिश्वत के आरोप में हटा नगर पालिका की सीएमओ प्रियंका झारिया को भी गिरफ्तार किया गया है…..जानकारी के अनुसार हटा के गांधी वार्ड निवासी राजू सिंह राजपूत से पीएम आवास की दूसरी किश्त जारी करने के एवज में बीस हजार रुपए की मांग की गई थी और पहले 10 हजार देने की बाद पीड़ित ने सागर लोकायुक्त में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी….जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया….